IGI AIRPORT पर तस्करी की कोशिश
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक भारतीय को लाखों के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भारतीय Bangkok से आ रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के पास दो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं।
सोने के बिस्किट की कीमत 85.7 लाख रुपए
आरोपी के पास बरामद सोने के बिस्किट की कीमत 85.7 लाख रुपए है। आरोपी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सारा सोना एक एयरपोर्ट स्टाफ को देने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इसी बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
AirCustoms@IGIA have booked a case of smuggling against an Indian pax arriving from Bangkok after 2 gold bars wt. 2 kg valued at Rs. 85.7 lakhs was recovered from his possession. The pax attempted to hand over the gold to airport staff. Both persons were apprehended and arrested. pic.twitter.com/zzFXBzOtH7
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) October 3, 2022
दुबई से सोने का पेस्ट लेकर आने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
इसके अलावा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ही एक और व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुबई की फ्लाइट से आया था। उसके पास सोने का पेस्ट बरामद किया गया है।
उसके पास 937 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs. 41.36 लाख है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
AirCustoms@IGIA have booked a case of smuggling of gold against unknown persons, after gold paste was recovered upon rummaging of flight arriving from Dubai, wt. 937 gms valued at Rs. 41.36 lakhs. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/Bc7vzs2Kdy
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) October 3, 2022
सोना लाने पर है लिमिट, इससे अधिक लाने वाले पर होती है कार्यवाई
खाड़ी देशों से सोना लाने पर एक लिमिट तय है। इस लिमिट से अधिक सोना लाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है। खाड़ी देशों से सोने के तस्करी के कई मामले सामने आते हैं। ऐसा भी देखा जाता है कि मासूम कमगतों को पैसे की लालच देकर उनसे तस्करी कराई जाती है।