सोना तस्करी की कोशिश
विदेशों से भारत में सोने की तस्करी आम बात है। आए दिन ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है जो लाखों का सोना बाहर से भारत लाने की कोशिश करते हैं। पकड़े जाने के बावजूद भी आरोपियों के हौसले पस्त नहीं होते हैं, उनकी यह कोशिश जारी रहती है। रविवार को Cochin International Airport पर कस्टम अधिकारियों ने सोना बरामद किया है।
दुबई से आई थी फ्लाइट, वाशरूम में मिला सोना
जानकारी के लिए बता दें कि यह सोना प्राइवेट फ्लाइट के वाशरूम से बरामद किया गया है। करीब 40 लाख का सोना बरामद किया गया है। फ्लाइट दुबई से केरल आई थी। अधिकारियों का मानना है कि डर के मारे किसी यात्री ने सोना को वाशरूम में छोड़ दिया है।
इससे पहले भी हुई है सोने की बरामदगी
सोने का वजन 815 grams है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है। इससे पहले भी Cochin International Airport पर दुबई से आने व्यक्ति के पास लाखों का सोना बरामद किया गया है। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारी नई तकनीक का इस्तेमाल कर आरोपियों को पकड़ लेते हैं।