सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे आरोपी को किया गया गिरफ्तार
भारत में खाड़ी देशों से तस्करी के कई मामले सामने आते हैं। एक बार फिर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने चंडीगढ़ के एक यात्री को भारी मात्रा में एक Uzbek नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दुबई भागने की फिराक में था।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी 13 अप्रैल को दिल्ली आया था। इस दौरान वह अपने साथ 3208 gms सोना लेकर आया था जिसकी कीमत 1.68 Cr रुपए थी।
1.68 Cr रुपए के सोने के साथ भागना चाहता था दिल्ली
आरोपी दिल्ली में भारी मात्रा में सोना लेकर तो आया था लेकिन उसने पकड़े जाने के डर से एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया था। बाद में जांच के दौरान आरोपी को पकड़ा गया और सोना भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में जांच जारी है।
पहले भी आईजीआई एयरपोर्ट पर कई ऐसे यात्रियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जो अवैध रूप से सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीक और चौकस अधिकारी इन्हें बचकर निकलने नहीं देते हैं।
AirCustoms@IGIA have arrested an Uzbek national from Chandigarh while flying to Dubai after investigations revealed that he had brought 3208 gms gold worth 1.68 Cr on arrival in Delhi on 13th and had abandoned it for fear of getting caught by Customs. Investigations are ongoing. pic.twitter.com/L9GXV6cr2d
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) April 16, 2023