अवैध काम करने वाले लोगों की गिरफ्तारी
खाड़ी देशों में काम पर जाने वाल लोगों के द्वारा अवैध काम करने के आरोप है। आए दिन ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी की जाती है कि आवाज तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश करते हैं। इस तरह के कई मामले पहले ही सामने आ चुके हैं और एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है।
Dubai से आने वाले यात्री को किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुबई से आने वाले 1 भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। इस तरह के कई मामले पहले भी आते रहे हैं जिनमें आरोपी भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
आरोपी के पास Rs 50 Lakhs का सोना बरामद किया गया है
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आने वाले एक भारतीय प्रवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रवासी के पास 927 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया है। इसकी कीमत Rs 50 Lakhs है। आरोपी के पास मिला सोना बरामद कर दिया गया है। इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है।
AirCustoms@IGIA have arrested an Indian pax arriving from Dubai after 927 gms Gold paste, valued at Rs 50 Lakhs, was recovered from his possession and seized. Further investigations are on. pic.twitter.com/q5mhCOSkTu
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) May 30, 2023