सोने की तस्करी का मामला आया सामने
खाड़ी देशों से सोने की तस्करी के मामले आम हैं। कई बार वहां पर काम करने वाले प्रवासियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। एयरपोर्ट पर अक्सर इस तरह के अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता है। हाल ही में इस तरह की घटना सामने आई है।
आईजीआई एयरपोर्ट पर अधिकारों ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बताते चलें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों के द्वारा सोने की तस्करी कर रहे हैं आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि 2 मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। सऊदी के जेद्दाह से आने वाले तीन प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास 3888 grams और two I- Phones बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत Rs.2.51cr है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1748205145677074477?t=U8bsVx8YvPGPhJpagr4inw&s=08
इसके अलावा एक दूसरे मामले में Almaty से आने वाले दो Belarusian nationals को भी सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास 937gms, सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत Rs 56 Lakh है।