भारत में फिर से सोने की तस्करी की कोशिश
विदेशों से भारत में तस्करी का मामला सामने आया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी केन्या का नागरिक बताया जा रहा है। आरोपी बड़े शातिर तरीके से सोने की तस्करी की कोशिश की थी। लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीक और चौकस अधिकारी की नज़र से न बच सका।
पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में छुपा रखा था
आरोपी खुद को मेडिकल फील्ड का बता रहा था और उसका कहना था कि चार महीने के बच्चे के गंभीर रूप से बीमार होने पर उसकी मदद के लिए आया है। उसने बताया था कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को उसी बच्चे को जान बचाने के लिए लाया है।
बताते चलें कि आरोपी ने पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में करीब 7 किलो सोने को छुपा रखा था। उसमें से एक बैग से सोने के सात बिस्कुट बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। एयरपोर्ट पर उतरते ही उसकी चेकिंग की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।