OMAN से आ रहा व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने भारतीय नागरिक को सोने के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ओमान के Muscat से सोने की तस्करी की कोशिश कर रहा था। आरोपी के पास 6 irregular shaped gold pieces मिले हैं। इस तरह की घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती है। अरब देशों से सोने की तस्करी के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जाता है।
85.5 लाख रुपए का है बरामद सोना
इस मामले की बात करें तो आरोपी 6 irregular shaped gold pieces के साथ ओमान के Muscat से भारत आया था। उसने एक मिक्सर में सोने को छुपा रखा था। सोने का वजन 1749 gms बताया जा रहा है जिसकी कीमत 85.5 लाख रुपए है।
बताते चलें कि यह सोना बरामद कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच हो रही है। यात्रियों को ध्यान रखना चाहिए कि अरब देशों से सोना लाने पर लिमिट लगाया गया है। इससे अधिक सोना लाने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाता है।
@AirportGenCus have arrested one Indian national passenger returning from Muscat after 6 irregular shaped gold pieces weighing around 1749 gms valued at Rs 85.5 lakhs was found concealed in a mixer. The said smuggled gold has been seized and further investigation is on. pic.twitter.com/9Pij2VHnFk
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) January 19, 2023