पैठ जमाने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं

आज कल तस्कर अपना पैठ जमाने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें तस्कर सोना छुपा कर दुबई से भारत घुसने की कोशिश में थे।

उनके मनसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार है

इस बाबत कस्टम विभाग पूरी तरह सतर्क है और उनके मनसूबों पर पानी फेरने के लिए तैयार है। एक बार फिर ऐसी ही घटना देखने को मिली जब दुबई से युवक सोने की तस्करी कर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आया। वह जूसर की मोटर के भीतर व बाहरी परत पर सोने की प्लेट लगाकर तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

पहले से सतर्क कस्टम विभाग को स्कैनिंग के दौरान उस पर शक हुआ

यह घटना सोमवार की है। उसके पहुंचते ही पहले से सतर्क कस्टम विभाग को स्कैनिंग के दौरान उस पर शक हुआ। वह फ्लाई दुबई एयरलाइंस का विमान एफजेड-8325 दुबई से आया था। जांच के दौरान पता चला कि वह 15 दिन पहले ही जूसर के साथ दुबई गया था। जिसके कारण उस पर शक और बढ़ गया। 

 

गिरफ्तारी कर उससे पूछताछ जारी है

जांच के दौरान उसके पास से 29 लाख रुपये का सोना मिला। बताते चलें कि मोटर का कलर गोल्डन था। जिसे देख कर उस पर और शक बढ़ गया और उसकी जांच की गई। उसकी गिरफ्तारी कर उससे पूछताछ जारी है। 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment