भारत में तस्करी की कोशिश की घटनाएं आम हैं
खाड़ी देशों से भारत में तस्करी की कोशिश की घटनाएं आम हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा तस्करी की कोशिश की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें आरोपी के द्वारा तस्करी की कोशिश की जा रही है।
भारतीय प्रवासी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
Air India के कस्टम अधिकारियों ने भारतीय प्रवासी की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। Indira Gandhi अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने मिडिल ईस्ट से आए एक आरोपी को Rs. 1.13 Cr के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि आरोपी के पास 2156 gms का सोना बरामद किया गया है। आरोपी के पास बरामद सोने की कीमत मार्केट में 1.13 Cr रुपए है। आरोपी के पास गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया है। आरोपी ने गोल्ड पेस्ट को अपने जूते में छिपाकर रखा था। अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है।
On the basis of spot profiling, AirCustoms@IGIA has arrested 1 Indian pax arriving from Middle East after 2156 gms gold in paste form valued at Rs. 1.13 Cr was recovered from him. Pouches containing gold paste were found concealed in shoes. Further investigations are going on. pic.twitter.com/SkIt6n8OvE
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) June 6, 2023