आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम ने सोना तस्कर की मदद करने वाले एक एयरलाइंस कर्मी को गिरफ्तार किया है। तस्कर विदेश से विमान के शौचालय में सोना छुपाकर लाता था। इसके बाद में आरोपित उस सोने को कस्टम की नजरों से बचाकर एयरपोर्ट के बाहर निकाल देता था।
एयरपोर्ट कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर को अबू धाबी से इतिहाद एयरलाइंस की उड़ान टर्मिनल-3 पर आइ थी। इससे उतरे एक संदिग्ध भारतीय को कस्टम ने रोक लिया। जांच करने पर उसके पास कुछ नहीं मिला। लिहाजा कड़ाई से पूछताछ की तो में उसने बताया कि वह अपने साथ 1480 ग्राम भार का सोने का पेस्ट लेकर आया है। पेस्ट के दो पैकेट को उसने विमान के शौचालय में छुपा दिया है।
बाद में पैकेट की तलाश की गई, लेकिन वह विमान में नहीं मिला। इसी दौरान एयर इंडिया सैट्स का एक कर्मी उक्त पैकेट को एयरपोर्ट से बाहर ले जाता दिखा। जिसके बाद उसे कस्टम ने दबोच लिया। पैकेट में सोने के पेस्ट के साथ ही दो सोने के बिस्कुट भी मिले।GulfHindi.com