संयुक्त अरब अमीरात में आसान वीजा प्रक्रिया की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि प्रवासियों को वहां पर रहने और काम करने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। खासकर ऐसे वीजा प्रोग्राम जिनकी वैधता अधिक समय के लिए रहती है। उन्हीं में से एक है Golden Visa programme जिसकी वैधता 10 साल की होती है प्रवासियों को रिन्यूअल संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
Ras Al Khaimah में कई दूसरे लोगों के लिए भी दी जाएगी सेवा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Ras Al Khaimah में नए ग्रुप के प्रवासियों के लिए इस वीजा सेवा की घोषणा की गई है। इसमें दो कैटेगरी के लोगों को रखा गया है और उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। इसमें Principals, vice-principals, और school directors को शामिल किया गया है।
वहीं Ras Al Khaimah के प्राइवेट स्कूल में काम करने वाले सभी क्वालिफाइड एजुकेटर को इस वीजा सेवा का लाभ दिया जाएगा।
किन कागजात की होती है जरूरत?
इस वीजा आवेदन के लिए आधिकारिक अपॉइंटमेंट लेटर, एजुकेशन क्वालिफिकेशन का प्रूफ, residency और employment का डॉक्यूमेंट, बेहतर स्कूल परफॉर्मेंस होना चाहिए। गोल्डन वीजा के लिए Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security (ICP) में जाकर कर सकते हैं।