Henley & Partners के द्वारा लेटेस्ट पासपोर्ट रैंकिंग रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट में यूपी की पासपोर्ट को 2025 में दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में से दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। पासपोर्ट की इस रैंकिंग के बाद यूएई पासपोर्ट धारक आसानी से 185 देश की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। बाकी खाड़ी देशों की रैंकिंग की बात करें तो इस रिर्पोट में Qatar को 47th, Kuwait को 50th, Bahrain और Saudi Arabia को 58th, और Oman को 59th position प्राप्त हुआ है।
UAE Passport होल्डर्स किन देशों की यात्रा कर सकते हैं Visa Free Travel?
दरअसल Henley & Partners index का डाटा International Air Transport Authority (Iata) के आधार पर बनाया जाता है। इस इंडेक्स में 199 अलग अलग पासपोर्ट और 227 अलग अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं। यूएई पासपोर्ट के आधार पर यात्रा के लिए लिस्ट में शामिल कुछ चुनिंदा देश इस प्रकार हैं।
- Canada
- China
- Denmark
- Finland
- Germany
- Greece
- Japan
- Maldives
- Mauritius
- Morocco
- New Zealand
- Norway
- Singapore
- Spain
- Switzerland
- Thailand
- Turkiye
- UK