Google Pay SoundPod: गूगल कंपनी ने यह अनाउंस कर दिया है कि वह गूगल पे साउंडपॉड को जल्द ही भारत के अंदर जितने भी छोटे व्यापारी है, सबको अवेलेबल कराएंगे। इसकी मदद से लाखों व्यापारी पेमेंट प्रोसेस को सिंपलीफाई कर पाएंगे।
Google Pay SoundPod: UPI के थ्रू पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे
साउंडपॉड एक डिवाइस है, जिसे व्यापारियों की मदद करने के लिए बनाया गया है। जिससे वह QR Code के थ्रू पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं और उन्हें ऑडियो अलर्ट भी मिलता है, जब पेमेंट रिसीव हो जाती है। यह पेटीएम साउंड बॉक्स की तरह काम करेगा।
फ्री में प्रोवाइड कर रही है
कंपनी के इस डिवाइस के अंदर इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है, जिससे पेमेंट रिसीव होने के दौरान आवाज आएगी। एक LCD डिस्प्ले और QR Code भी शामिल होगा। कंपनी अभी इसको व्यापारियों को फ्री में प्रोवाइड कर रही है।