Google Pixel 7a Google कंपनी अगले हफ्ते मई 10, 2023 को होने वाले Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस इवेंट में लॉन्च करने वाली है, लेकिन उससे पहले ही एक यूटूबर PBKreviews ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट टियर्डाउन वीडियो अपलोड किया है, उस वीडियो में गूगल कंपनी के अपकमिंग फोन गूगल पिक्सेल 7a के टियर्डाउन पर फोकस किया गया है, आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Google Pixel 7a Teardown Video
4,300 mAh की बैटरी
अगर आप से फोन के टियर्डाउन वीडियो में देखेंगे, तो आपको वायरलेस चार्जिंग Coil और NFC एंटीना भी दिखाई देगा, और 4,300 mAh की बैटरी भी दिखाई देगी।
यह भी देखें: TVS 20 करोड़ वापस देगा TVS iQube के कस्टमर को, जानिए इसके बारे में
64MP Camera With OIS
और जो मेन बोर्ड हाउसेस है उसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिखाई देगी, OIS के साथ, और 13 मेगापिक्सल का ultra-wide मॉड्यूल और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिखेगा ऑपोजिट साइड में।