सरकार ने जारी किया सर्कुलर
स्मॉल सेविंग स्कीम पर सरकार ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। शुक्रवार को फाइनेंस मिनिस्ट्री के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) और National Savings Certificate (NSC) पर 70 basis points की बढ़ोतरी की गई है। सर्कुलर के अनुसार NSC पर अधिकतम ब्याज दरों की बढ़ोतरी की गई है जिसे 7.7 per cent कर दिया गया है जो कि पहले 7 फीसदी था।
इतने ब्याज दर का मिल रहा है लाभ
वहीं Public Provident Fund (PPF) को निराशा हाथ लगी है क्योंकि इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। Kisan Vikas Patra पर June 2023 के लिए 7.5 per cent ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा जो कि पहले March 2023 quarter में 7.2 फीसदी था।
पोस्ट ऑफिस के टर्म डिपॉजिट पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। 1 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 6.8 फीसदी, 2 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 6.9 per cent ब्याज दर, 3 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 7 per cent ब्याज दर, 5 वर्षीय पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 7.5 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
National Saving Certificates (NSC) पर 7.7 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। Kisan Vikas Patra पर 7.5 per cent ब्याज दर, Senior Citizens Savings Scheme पर 8.2 फीसदी, Public Provident Fund पर 7.1 per cent, Sukanya Samriddhi Account पर 8.0 per cent और Monthly Income Account पर 7.4 per cent ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।