Grand Vitara Hybrid: मारुति सुजुकी कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV ग्रैंड विटारा की प्राइज 17 जुलाई 2023 बढ़ गई है. इस गाड़ी की जो कीमत है, वह ₹4,000 तक बढ़ी है सभी स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए. इस कीमत बढ़ने का रीज़न जो कंपनी ने बताया है वह सेफ्टी फीचर है जो इस गाड़ी के हाइब्रिड वर्जन में ऐड किया गया है।
Grand Vitara Hybrid: कीमत 10.70 लाख से शुरू
गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत10.70 लाख से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत?₹19.90 लाख से शुरू होती है. इस गाड़ी में 27 kmpl की माइलेज मिलती है और गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का इंजन दिया गया है. यह गाड़ी पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है. यह गाड़ी फाइव सीटर सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है।
Grand Vitara Hybrid: सभी नोटेबल फीचर्स
गाड़ी में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है. इस गाड़ी के जो दूसरे की फीचर है वह इस गाड़ी में AWD यानी की ऑल व्हील ड्राइव भी दिया गया है और EV मोड़ दिया गया है सिर्फ स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट के लिए और एम्बिएंट लाइटिंग जैसा फीचर भी इस गाड़ी में दिया गया है।
Grand Vitara Hybrid: नोटेबल सेफ्टी फीचर
मारुति सुजुकी कंपनी की इस गाड़ी में।सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम (TPMS), 360 डिग्री कैमरा, हिल डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे नोटेबल सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।