TATA Nexon: इंडियन कार मार्केट में जून 2023 वाले महीने में सब फ़ोर मीटर वाली सेगमेंट में जितनी भी गाड़ियां बिकी हैं उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकलकर आ गई है और जून 2023 वाले महीने में इस सेगमेंट में टोटल 53,223 गाड़ियां बिकी हैं. और इस आर्टिकल में जून 2023 वालों महीने में बिकने वाली टॉप 3 सब फ़ोर मीटर गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है।
TATA Nexon: सेगमेंट में किया है डोमिनेट
टाटा मोटर कंपनी की Nexon गाड़ी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है. इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में 13,827 यूनिट बिके हैं. इस गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और गाड़ी अफोर्डेबल भी है और गाड़ी में एडवांस फीचर भी दिए गए हैं, सेफ्टी के लिहाज से भी यह गाड़ी अच्छी है।
दूसरे नंबर पर है हुंडई की वेन्यू
हुंडई की इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीनों में 11,606 यूनिट बिके है और हुंडई कंपनी का मार्केट शेयर 21.8% है इंडियन कार मार्केट में और गाड़ी में अच्छी माइलेज भी ऑफर की गई है और गाड़ी में न एडवांस फीचर भी कंपनी की तरफ से ऑफर किए गए।
तीसरे नंबर पर है मारुती की ब्रिजा
मारुती सुजुकी कंपनी की सबकॉम्पैक्ट SUV मारुति ब्रिजा के जून 2023 वाले महीनों में टोटल 10,578 यूनिट बिके हैं. इंडियन कार मार्केट में कंपनी का मार्केट शेयर 19.87% का है. यह गाड़ी भी एफोर्डेबल है लोग इस गाड़ी को ज्यादा खरीदना पसंद करते है और इस गाड़ी में भी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।