Greater noida airpod taxi to start. भारत में भी लंदन के जैसे पोड टैक्सी चलाने के लिए तैयारी की जा रही है. ग्रेटर नोएडा से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक फिल्म सिटी के लिए यह पॉड टैक्सी सेवा चालू की जाएगी. यमुना प्राधिकरण के द्वारा शुरू किया जाने वाला सेवा कुल मिलाकर 18 घंटे तक ऑपरेशनल रहेगा.

12 स्टेशन बनेंगे.

14.6 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 12 स्टेशन बनेंगे. सेक्टर 29, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क, सेक्टर 21 में यह स्टेशन बनेंगे. फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला यह नया रूट एक बार में एक पाठ के अंदर 8 यात्रियों को बैठाकर या 13 यात्रियों को खड़ा करा कर सफर करा सकेगा.

किराया हुआ जारी.

14.6 किलोमीटर के इस सफर में आप जब भी यात्रा करेंगे आपका पेमेंट लगभग ₹8 प्रति किलोमीटर के हिसाब से कटेगा. अलग-अलग स्टेशनों के बीच की दूरियों के लिए अलग-अलग शुल्क होंगे लेकिन उसका बेस रेट लगभग ₹8 प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही होगा.

जल्द हो जाएगा चालू.

इस पूरे सेवा को लेकर यमुना प्राधिकरण कार्य कर रहा है और इसके डीपीआर केंद्र सरकार की कंपनी इंडियन पोर्ट रेल एंड रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बनाया है. कमेटी का कहना है कि 2025 तक इस सेवा को चालू कर दिया जाएगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment