सऊदी की हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2025 के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस एडवाइजरी में यह साफ-साफ कहा गया है कि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को ही तीर्थ यात्रा की अनुमति होगी। तीर्थ यात्रा के लिए आपका स्वस्थ रहना काफी जरूरी है। इस एडवाइजरी में कुछ लोगों को सलाह दी गई है कि उन्हें फिट न होने की स्थिति में अपनी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए।
हज या उमराह यात्रा के दौरान कड़ी धूप में यात्रा करना खतरनाक
हज के दौरान तीर्थयात्रियों को कड़ी धूप में यात्रा करना परेशान कर सकता है। इससे उनकी तबियत भी खराब हो जाती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि वह फिट होने पर ही यात्रा करें। हज यात्रा के दौरान कड़ी धूप के कारण करीब 1,300 तीर्थ यात्रियों की जान चली गई थी।
इन तीर्थ यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करने की दी गई सलाह
मंत्रालय के द्वारा कुछ तीर्थ यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करने की सलाह दी गई है। ऐसे लोग जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है, जिन्हें क्रोनिक बीमारी है, जिन्हें दिल किडनी या सांस से संबंधित बीमारी है। गर्भवती, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम है उन्हें इस साल हज पोस्टपोन करने की सलाह दी गई है।