यात्रियों के लिए जारी किया गया अपडेट
मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात में UAE aviation authority के द्वारा यात्रियों के लिए अपडेट जारी किया गया है। कहा गया है कि communicable diseases की रोकधाम के लिए नया प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि एयर ट्रैवल से संबंधित स्वास्थ्य सुरक्षा के खतरे को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
जारी किया गया है नया प्रोटोकॉल
कहा गया है कि General Civil Aviation Authority (GCAA) के द्वारा नया प्रोटोकॉल जारी किया गया है। GCAA के डायरेक्ट जनरल Saif Mohamed Al Suwaidi के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ग्लोबल एविएशन सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय पार्टनर्स के द्वारा मिलकर यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है ताकि उन्हें बीमारी से बचाया जा सके।
कहा गया है कि पब्लिक हेल्थ और सिविल Aviation सेक्टर के द्वारा मिलकर इन communicable diseases से यात्रियों को बचाने का प्रयास जारी है। एयरपोर्ट कैपेसिटी को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है।