- उन्हे एयरपोर्ट के पीसीआर टेस्ट से भी गुजरना होगा।
अगर आप यूएई में आना चाहते है या घूमना चाहते है तो आपको यहां के कुछ नियम को मानने होंगे। जिसे अभी आबू धाबी ने जारी किया है। दुबई में आपको सबसे पहले GDFRA की अनुमति लेनी होगी जिसके तहत सभी के पास visa होना अनिवार्य है।इसके बाद सारे पैसेंजर के ट्रैवल से पहले covid 19 टेस्ट अनिवार्य होंगे। जिसमे सबके टेस्ट नेगेटिव होने चाहिए। यही नहीं उन्हे एयरपोर्ट के पीसीआर टेस्ट से भी गुजरना होगा।
- आपके फोन में ALHOSN ऐप होने अनिवार्य है।
आबू धाबी में प्रवेश करने से पहले आपको अपने entry status जानने होंगी। साथ ही आपको covid 19 पीसीआर टेस्ट भी करवाना होगा। आपके पास पासपोर्ट की photocoy और visa की फोटोकॉपी जरूरी है। साथ ही आपके फोन में ALHOSN ऐप होने अनिवार्य है। आने के साथ आपको 14 दिन quarantine रहना होगा।
- आपको खुद को क्वारांटाइन करने की जरूरत होगी।
वहीं शारजाह में भी आपको इन सारे नियमों को मानना होगा। साथ ही आपको अपने साथ हेल्थ इंश्योरेंस रखना होगा। इसमें आपको ICA और GDRFA की अनुमति जरूरी नहीं है।साथ ही आपको खुद को क्वारांटाइन करने की जरूरत होगी।GulfHindi.com