सऊदी में तीर्थ यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है जिसका पालन जरूरी है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Al Rawda Al Sherifa में प्रार्थना करने वाले लोगों को इलेक्ट्रॉनिक परमिट एडवांस में लेना होगा। Saudi Ministry of Hajj and Umrah के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी को प्रेयर करने के लिए Permit होना जरूरी है।
भीड़ को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है
मंत्रालय के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि Al Rawda Al Sherifa में प्रार्थना केवल उन्हीं को करने की अनुमति होगी जिनके पास परमिट होगा। भीड़भाड़ से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है। तय किए गए स्थान पर विजिट परमिट प्रदान किया जाता है। ग्रैंड मस्जिद में उमराह के लिए Nusuk app के जरिए परमिट प्रदान किया जाएगा।
बताते चलें कि उमराह के बाद तीर्थ यात्री Prophet’s Mosque में प्रार्थना के लिए मदीना चले जाते हैं। साथ ही तीर्थ यात्रियों को अपील की गई है कि उन्हें हर तरह से जारी किए गए नियमों का पालन करना चाहिए। इस नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।