सभी यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने स्पेशल ऑफर
संयुक्त अरब अमीरात से भारत जाने वाले सभी यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने स्पेशल Independence Day ऑफर लॉन्च किया है। UAE से भारत के प्रमुख शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के लिए बहुत ही कम कीमतों में टिकट बुकिंग की सुविधा दी जा रही है।
बताते चलें कि “One India One Fare” के तहत ओमान को छोड़कर बाकी सभी गल्फ स्टेशन से भारत के लिए सभी वन वे डायरेक्ट फ्लाइट पर भारी छूट दी जा रही है।
इस दौरान बुकिंग पर सभी यात्रियों को 35kg चेकिंग बैगेज और 8kg हैंड लगेज की अनुमति है।
कहां से बुक करें टिकट?
यह टिकट Air India Website, Mobile app या पंजीकृत एजेंट से बुक कराया जा सकता है। यह ऑफर लिमिटेड है और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट की बुकिंग की जाएगी।
कब तक ऑफर रहेगा वैलिड?
टिकट की बुकिंग 8 से 21 अगस्त 2022 तक की जा सकती है जो 15 अक्टूबर तक के यात्रा के लिए वैलिड होगा।