जमजम का पानी लेकर जाने वाले लोगों को करना होगा कुछ नियमों का पालन
जेद्दाह में King Abdulaziz International Airport (KAIA) की तरफ से तीर्थयात्रियों के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं। जो भी तीर्थयात्री अपने साथ पवित्र जमजम का पानी अपने साथ लेकर जाना चाहते हैं उन्हें कुछ नियमों का पालन करना चाहिए।
एयरपोर्ट में चित्र के माध्यम से जानकारी दी है। कहा गया है कि जो भी यात्री अपने होम टाउन जमजम का पानी लेकर जा रहे हैं उन्हें कुछ नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
कौन से नियमों का करना होगा पालन?
तीर्थयात्रियों को Zamzam bottles को अपने बैग में नहीं रखना होगा। यात्रियों के पास Nusuk application या platform पर उमराह पंजीकरण का सुबूत देना होगा। Jeddah Airport अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों को 1 Zamzam bottle ले जाने की अनुमति है।
उमराह के लिए परमिट है जरूरी
तीर्थ यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके पास उमराह के लिए उमराह परमिट होना चाहिए। बिना परमिट के उमराह की अनुमति नहीं होगी।