हज सेवा शुरू की गई
सऊदी में हज सीजन 2024 के लिए विदेशी तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण की सेवा शुरू कर दी गई है। सोमवार को अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हज 2024 विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए आधिकारिक रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। Center for International Communication (CIC) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Hajj 1445/2024 के लिए लिए अब पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।
बता चलें कि दुनिया भर के मुस्लिम तीर्थयात्री Hajj 1445/2024 के लिए आसानी से Nusuk Hajj application की मदद से बुकिंग कर सकते हैं। Asia, Africa, Europe, North America, South America और Oceania के तीर्थयात्री आसानी से ऐप से बुकिंग कर सकते हैं।
Nusuk Hajj application की मदद से आसानी से करें बुकिंग
इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐप की मदद से आसानी से बुक कर सकते हैं। इसकी मदद से हज पैकेज की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वेबसाइट पर तीर्थयात्री अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं। मौजूदा कंट्री और ईमेल अड्रेस की मदद से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।