Harley Davidson X 440: हार्ले कंपनी की अपकमिंग बाइक हार्ले डेविडसन X 440 की लॉन्च डेट सामने आ गई है और इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में यह बाइक 3 जुलाई को लॉन्च होगी और इस बाइक के लॉन्च होने के बाद, हार्ले कंपनी की तरफ से भारत में सबसे अफोर्डेबल हार्ले बाइक होगी और यह Made-in-India हार्ले डेविडसन कंपनी की बाइक होगी और इसके लॉन्च के बाद Bajaj-Triumph बाइक का भी ग्लोबल डेब्यु होगा।
Harley Davidson X 440 Engine
इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में हार्ले डेविडसन कंपनी की यह बाइक Hero MotoCorp. कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके बनाई जाएगी भारत में ही और हार्ले डेविडसन कंपनी की इस अपकमिंग बाइक में आपको एयर/ऑयल कूल्ड 440cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा।
Tesla Model Y: दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली, पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल बनी
Expected Price
हार्ले डेविडसन कंपनी के इस अपकमिंग बाइक अभी प्राइस सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, इस बाइक की प्राइस रॉयल एनफील्ड कंपनी के Classic 350 बाइक के आसपास हो सकती है? यानी कि 2 लाख में यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च हो सकता है।