अमीरात पर बार बार किये जा रहे हमले की निंदा की जा रही है
संयुक्त अरब अमीरात पर बार बार किये जा रहे हमले की निंदा की जा रही है। बुधवार सुबह तड़के फिर से हमले की साजिश की गई। हालाँकि सुरक्षा अधिकारीयों ने फेंके गए तीनों ड्रोन को नष्ट कर दिया है। Yemen के Houthi विद्रोहियों ने बार बार हमला कर मर्यादा भंग करने की कोशिश की है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मिसाइल को आबादी वाले क्षेत्रों से कहीं दूर सुरक्षित स्थान पर गिरा दिया गया है। मंत्रालय ने लोगों को आश्वाशन देते हुए बताया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के कदम उठाए जायेंगे और हमले से उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा।

कई बार किए गए हैं हमले
बता दें कि इस साल Houthi विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात पर कई हमले कर दिए हैं। पहला हमला 17 जनवरी को किया गया था जिसमें तीन लोगों की मृत्यु हुई थी। इसके बाद 24 और 31 जनवरी को फिर से हमला किया गया था।
अमेरिका करेगा मदद
आपको बताते चलें कि Defence Secretary Lloyd Austin और महामहिम Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi and Deputy Supreme Commander of the UAE Armed Forces के बीच फ़ोन पर बातचीत हुई है जिसमें अमेरिका ने कहा है कि वह संयुक्त अरब अमीरात में युद्धपोत, जेट भेजेगा ताकि विद्रोहियों को मुहतोड़ जवाब दिया जा सके।



