कई तरह के नियमों में बदलाव, पुरे विश्व में यही हाल
Covid-19 को लेकर कई तरह के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। जहाँ संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज़ की जा रही है वहां फिर से नियम टाइट किए जा रहे हैं और जहां संक्रमण पर काबू हो रहा है वहां फिर से छूट जारी की जा रही है। बुधवार को फ्रांस में भी एहतियात नियमों में छूट दी जा रही है।
वहीँ आलोचकों का इस बात पर अलग ही राय है। उनका कहना है कि सरकार ऐसे फैसले पर जल्दबाज़ी कर रही है। लेकिन President Emmanuel Macron का कहना है कि बड़े स्तर पर किया जा रहा टीकाकरण महामारी को रोकने में अवश्य कारगर साबित होगा।

हर तरफ टीकाकरण जारी
सरकार का कहना है कि 90 फीसदी से अधिक युवाओं को टीका दिया जा चूका है। बुधवार से अब लोगों को बाहर मास्क लगाने की जरूरत नहीं होगी। यानि कि मास्क लगाना या न लगाना पूरी तरह से उनकीक मर्जी पर निर्भर करेगा। मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा। इसके अलावा theatres, concerts, sporting matches और दूसरे समारोह में सिमित क्षमता की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।

वहीँ आने वाले दिनों में इससे भी अधिक छूट की बात कही गई है। लोगों ने इस फैसले को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण में और भी कमी आएगी।



