अभी-अभी बड़े 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप के वजह से सुनामी के लिए वार्निंग जारी कर दिए गए हैं. सोलोमन आईलैंड पर आज मंगलवार को तगड़े भूकंप में पूरे जमीन को हिला दिया है और साथ ही साथ बड़े सुनामी के लिए वार्निंग खड़े कर दिए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलोमन के costal इलाकों में और 300 किलोमीटर तक के रेंज में सुनामी का वार्निंग जारी है. भारत सरकार के NCS द्वारा जारी किए गए ट्वीट में भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है.
Earthquake of Magnitude:6.1, Occurred on 22-11-2022, 08:08:00 IST, Lat: -9.81 & Long: 159.61, Depth: 10 Km ,Location: 56km SW of Honiara, Solomon Islands for more information Download the BhooKamp App https://t.co/CRbMfqwTVa @ndmaindia @Indiametdept
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 22, 2022
भारतीय समय अनुसार सुबह 8:08 बजे या घटना हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह होटल के अंदर थे तब पूरा होटल हिलने लगा और साथ ही साथ कई सामान नीचे गिरने लगे और पैनिक जैसा माहौल बन गया.
भूकंप इतना जोरदार था कि कई इलाकों में पावर कट हो गया है और भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और इस मामले में और जानकारी अभी आनी बाकी है.