जब आप कोई पेमेंट करते हैं या कहीं से आपके खाते में पैसे आते हैं, तो एक SMS यानी टेक्स्ट मैसेज के जरिए आपको अलर्ट मिलता है। हालांकि अब हर ट्रांजैक्शन के लिए टेक्स्ट अलर्ट मिले, ऐसा जरूरी नहीं। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने कम रुपये के लेन-देन के लिए टेक्स्ट अलर्ट को बंद करने का फैसला किया है। HDFC Bank का यह फैसला अगले महीने की 25 जून से लागू हो जाएगा। बैंक ने इसकी जानकारी अपने ग्राहकों को भेज दी है।
कितने रुपये तक के लेन-देन पर नहीं भेजेगा SMS?
HDFC Bank ने ग्राहकों को जो जानकारी भेजी है, उसके मुताबिक 25 जून से कम मूल्य के लेन-देन से जुड़ा SMS नहीं भेजा जाएगा। हालांकि पैसे मिलने और भेजने, दोनों के लिए अलर्ट की सीमा अलग-अलग है। बैंक ने जो सूचना भेजी है, उसके मुताबिक 100 रुपये से कम के खर्च का अब SMS अलर्ट नहीं आएगा।
इसके अलावा 500 रुपये तक के क्रेडिट का भी अलर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि ई-मेल अलर्ट हर ट्रांजेक्शन का मिलेगा। ऐसे में बैंक ने सभी ग्राहकों को अपना मेल आईडी अपडेट करने को कहा है ताकि उन्हें हर लेन-देन का अलर्ट मेल पर मिल सके।
कम हो रहा है औसतन ट्रांजेक्शन वैल्यू
पिछले कुछ वर्षों से UPI के जरिए लेन-देन में ट्रांजेक्शन की औसत वैल्यू धीरे-धीरे कम हो रही है। वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में यह 1648 रुपये से 8 फीसदी कम होकर 2023 की दूसरी छमाही में 1515 रुपये हो गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब छोटे लेन-देने के लिए भी UPI का इस्तेमाल बढ़ा है।
वर्ल्डलाइन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांजेक्शंस के वॉल्यूम और वैल्यू के हिसाब से देश के तीन प्रमुख UPI ऐप्स PhonePe, GooglePay और Paytm हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक UPI के जरिए लेनदेन कैलेंडर वर्ष 2023 में 10 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर करीब 11.8 हजार करोड़ पर पहुंच गया।