साईबर अपराधी हुए सक्रिय
अगर आप अपना पैन अपडेट नहीं करते हैं या अपना पैन और आधार कार्ड लिंक नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बैन कर दिया जाएगा। इस तरह का मैसेज का बाज़ार अभी खूब गर्म है। दरअसल, अभी फिलहाल आधार और लिंक को लेकर खबरें तेजी से आ रही हैं। ऐसे में साइबर अपराधी इस मामले को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं और मोटी कमाई का यह मौका हांथ से नहीं छोड़ना चाहते हैं।
बताते चलें कि कई ग्राहकों को “ Dear customers HDFC Bank account will be suspended today please click here to link and update your pan no immediately.” इस तरह के मैसेज लगातार मिल रहे हैं। इसके साथ एक लिंक भी दिया जा रहा है जिसपर क्लिक कर अपडेट करने की बात कही गई है।
क्या सच्चाई है इस मैसेज की?
दरअसल, यह मैसेज पूरी तरह से फेक है और बैंक कभी भी अपने ग्राहक को इस तरह का मैसेज नहीं करता है। इसके अलावा ध्यान रखें कि मैसेज के साथ दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें। लिंक पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो जायेगा। ऐसे SMS पर कभी भरोसा न करें वरना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें।