गलती से दूसरे के खाते में चले गया 21 लाख रुपया
आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे जिसमें लोगों के द्वारा गलती से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। अब जिसकी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं उससे पैसे निकालने में कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं। इसके लिए समय-समय पर लोगों को सोशल मीडिया के द्वारा जागरूक भी किया जाता है और सुनाया जाता है की पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही संबंधित व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करें ताकि पैसे उसे ही मिले जिसे वास्तव में आप देना चाहते हैं।
फिर से इसी तरह की घटना सामने आया जिसमें में किसी व्यक्ति नहीं बल्कि बैंक के द्वारा इस तरह की गलती हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HDFC Bank ने गलती से एक छात्र के खाते में 21 लाख रुपए भेज दिए हैं। यह घटना पिछले साल अक्टूबर की है।
विदेश में रहता है छात्र
HDFC Bank, Mansa Devi Complex, Sector 5, Panchkula के द्वारा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार गलती से 23 वर्षीय छात्र के खाते में 21 लाख रुपए चले गए हैं लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी उससे किसी तरह संपर्क नहीं हो पाया है।
23 वर्षीय छात्र United Kingdom में ही रहकर पढ़ता है। उसका सेविंग और करेंट अकाउंट इस बैंक है। तकनीकी खराबी के कारण पैसे उसके खाते में चले गए हैं।