Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड कंपनी की बुलेट बाइक बहुत ही ज्यादा फेमस बाइक है पूरे भारत में लेकिन पंजाब में इस बाइक को यूथ जनरेशन बहुत ही ज्यादा लाइक करते हैं और ऐसे ही एक कस्टमर ने इस बुलेट बाइक को पूरी तरह से लकड़ी से मॉडिफाई करके तैयार किया है और इसे इलेक्ट्रिक बाइक बनाया है।
Royal Enfield Wood Bullet Video
बनाने में ₹90,000 तक खर्चा आया
जैसा की वीडियो में दिखाया गया है इस बुलेट Bullet के सारे पार्ट्स लकड़ी से तैयार किए गए हैं और इस बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसे इलेक्ट्रिक बाइक बनाया गया है और इसकी माइलेज 100 Km/l से ऊपर है और इस पूरे बाइक को मॉडिफाई करके बनाने में ₹90,000 तक खर्चा आया है।
यह भी देखें: मार्केट में अब EV KIT बिकना शुरू. पुराने मोटरसाइकिल में लगते ही 240KM का रेंज होंगा गाड़ी का
Royal Enfield Bullet 350 Specification
रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक एक क्रूजर बाइक है और इसकी भारत में जो स्टार्टिंग प्राइस है वह 1,50,893 से शुरू होती है यह 3 वैरीअंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस ₹1,66,202 है और यह बुलेट बाइक 19.1 बीएचपी की पावर और 28Nm का टार्क जनरेट करता है।
यह भी देखें: ROYAL ENFIELD के साल 1986 का क़ीमत बना चर्चा का विषय, इंटरनेट पर खोज रहा हर यूज़र