HDFC Bank 15 अप्रैल को अपने ऑडिट किए गए परिणामों की घोषणा करेगा और वही अपने निवेशकों के लिए Dividend भी घोषित करेगा. बैंक 15 अप्रैल को बोर्ड बैठक करने जा रहा है और अपने शुद्ध मुनाफे में से इक्विटी शेयर के तौर पर अपने निवेशकों को कुछ वापस करेगा. आपको बताते चलें कि एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 15.50 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड दिया था.
HDFC Bank Dividend history.
बैंक ने 2021 में प्रति शेयर 6.5 रुपए का डिविडेंड दिया था.
बैंक ने 2019 में प्रति शेयर 15.5 रुपए का डिविडेंड दिया था, इसी साल बैंक ने स्पेशल डिविडेंड भी अपने निवेशकों को ₹5 प्रति इक्विटी शेयर किया था.
HDFC Bank’s dividends announced in last 5 years*:
HDFC Bank Results.
बैंक के रिजल्ट आने से पहले विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक के शुद्ध मुनाफे में 23% तक का ग्रोथ देखने को मिल सकता है । इसी प्रकार बैंक डिविडेंड भी जल्द जारी होने वाले हैं और इन सब के बीच शेयरखान ने बैंक के शेयरों को खरीदने के लिए सलाह दिया है और इससे 1920 रुपए के लिए टारगेट रखने को कहा है. मौजूदा समय में 10 अप्रैल को बाजार बंद होने तक बैंक के शेयर 1655 दशमलव 15 भारतीय रुपए पर थे.