बैंक ने पर्सनल लोन के शुल्क और शुल्क स्ट्रक्चर में बदलाव किया
HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इस प्राईवेट सेक्टर बैंक ने पर्सनल लोन के शुल्क और शुल्क स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। ग्राहकों को इस बाबत मैसेज भेजकर जानकारी दे दी गई है। बैंक के द्वारा शुल्क में जो बदलाव किए गए हैं वह 24 अप्रैल 2023 से लागू होंगे।
क्या होता है पर्सनल लोन?
पर्सनल लोन एक ऐसा लोन होता है जिसके लिए किसी सिक्योरिटी या अहम दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। मामूली दस्तावेज होने पर ही इस लोन को ग्राहक आसानी से ले सकता है। इस लोन से ली गई रकम को ग्राहक किसी भी वित्तीय उपयोग में ला सकता है।
यही कारण है कि कम है ना के बराबर दस्तावेज लगने से ग्राहकों को इसे लेने में सहूलियत होती है और किसी भी इमरजेंसी में ग्राहक इसे लेना पसंद करते हैं। पर्सनल लोन को आप अपनी तरह से जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं जैसे कि बच्चों की पढ़ाई, शादी, हॉलिडे या जहां आपका मन चाहे।
यह लोन भी बाकी लोन की ही तरह दिया जाता है। लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करना होगा, इसके बाद कागजात जमा करने होंगे, फिर रीपेमेंट कैपेबिलिटी और क्रेडिट चेक कर लोन देता है जो कि सीधे आपके खाते में चला जाता है। ग्राहक अपनी मर्जी से यह चुन सकता है कि उसे कितने दिन के लिए लोन चाहिए।
बैंक के द्वारा किए गए बदलाव कुछ इस प्रकार हैं।