HDFC Bank अब देश का सबसे सुरक्षित बैंक में से एक बैंक है. Merger के बाद यह बैंक और बड़ा हो गया है. निवेशक अब इस लार्ज कैप कंपनी में दोबारा से अपनी किस्मत नए स्ट्रेटजी के साथ अपना रहे हैं. अगर आप भी अपना पैसा एचडीएफसी बैंक के शेयर में लगा रहे हैं तो आपके लिए बैंक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
इकनॉमिक टाइम्स के द्वारा जारी किए गए स्टॉक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह बैंक Strong buy श्रेणी में है. इसको आप शेयर बाजार में ₹2000 तक के टारगेट के साथ खरीद सकते हैं. मौजूदा कीमत 1636 रुपए हैं.
आप इस कीमत से टारगेट के कीमत का आकलन करेंगे तो कम से कम 24% तक का फायदा आपको इस बैंक से मिलने की उम्मीद है. स्ट्रांग बाय श्रेणी में होने के वजह से हैं यह आपको तगड़ा मुनाफा दे सकता है.
डिविडेंड की बात की जाए तो एचडीएफसी बैंक औसतन 1.16% का डिविडेंड भी अब तक देते आया है और पिछले 1 साल में 8.12% का रिटर्न तथा पिछले 5 साल में 61.21% का रिटर्न बैंक ने अपने निवेशकों को लौट आया है.