Apple Event के जरिए iPhone15 Series को लॉन्च कर दिया गया है और इसमें कंपनी ने 2 मॉडल उतारे हैं. iPhone 15 Pro और दूसरा iPhone 15 है. इन दोनों फोन में अब तक के आईफोन में उपलब्ध सारे फीचर से ज्यादा फीचर दिए गए हैं.

iPhone 15 Pro

इस फोन में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है और ज्यादा हल्का तथा ज्यादा मजबूत बनाया गया है. जहां तक रही इसके कैमरे की बात तो इसमें 48 मेगापिक्सल कैमरा का पावर उपलब्ध कराया गया है तथा साथ ही 5X Telephoto Zoom भी उपलब्ध कराया गया है.

A17Pro चिप के साथ यह फोन गेमिंग तथा अन्य सारे Heavy task को करने में सक्षम होगा. इस फोन को आप 15 सितंबर से फ्री ऑर्डर के लिए बुक कर सकते हैं हालाके फोन की डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू होगी. इसकी कीमत ₹134900 रखी गई है.

EMI: 21483 Rs

iPhone 15

यह एलमुनियम डिजाइन से बना हुआ फोन है और इसकी कीमत ₹79900 रखी गई है. A16 प्रोसेसर के साथ इस फोन में भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 2X टेलिफोटो Zoom दिया गया है.

EMI: 12483 Rs

जहां तक रहे दोनों फोन में तो पानी और धूल से रेजिस्टेंस दोनों को बनाया गया है. इस फोन की बिक्री 22 सितंबर से स्टोर इत्यादि पर शुरू कर दी जाएगी वही बैटरी आईफोन 15 प्लस में 26 घंटे वीडियो प्लेबैक के साथ चल सकती है तो वही आईफोन 15 में 20 घंटे वीडियोप्लेबैक पर चल सकेगी.

दोनों फोन में अभी यूएसबी सी टाइप चार्जिंग सपोर्टेड है. इससे आईफोन अब आसानी से कहीं पर भी किसी भी यूएसबी सी टाइप चार्जर से चार्ज हो सकेगा.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.