दुबई से मुंबई में ड्रग्स की तस्करी करने वाले आरोपी कुब्बावाला मुस्तफा को दुबई से भारत लाया गया है। लंबे वक्त से फरार चल रहा कुब्बावाला मुस्तफा दुबई में रहकर ड्रग्स तस्करी को अंजाम दे रहा था। मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर नंबर 67/2024 में सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री चलाने के मामले में मुस्तफा लंबे वक्त से फरार था। उसके पीछे सीबीआई के साथ-साथ मुंबई पुलिस और इंटरपोल लगी हुई थी।
सीबीआई और इंटरपोल ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को धर-दबोचा। शुक्रवार को आरोपी मुस्तफा दुबई से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मुंबई में उतारा गया। मुस्तफा को दुबई से लाने के लिए मुंबई की चार सदस्यीय टीम को भेजा गया था।
सीबीआई ने मुंबई पुलिस के अनुरोध पर 25 नवंबर 2024 को इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी किया था। इस केस में मुस्तफा के लिंक वाली एक फैक्ट्री से 126.14 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किए गए जिसकी कीमत तकरीबन 2.52 करोड़ रुपए बताई जा रही है।




