Heliyatra IRCTC booking official all information. भारत में चार धाम यात्रा में सबसे अहम जगह की भूमिका निभाने वाले केदारनाथ धाम के यात्रा तिथि की घोषणा कर दी गई है । उत्तराखंड सरकार की तरफ से यात्रा को 25 अप्रैल से शुरू करने की अनुमति दी गई हैं. इस यात्रा को लेकर बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू कर दी गई है.
IRCTC कराएगा महज ₹5500 में केदारनाथ का ट्रिप.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन केदारनाथ के लिए राउंडट्रिप हेलीकॉप्टर यात्रा व्यवस्था शुरू किया है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति महज ₹5500 में हेलीकॉप्टर से जाकर बाबा के दर्शन करके और फिर वापस आ सकता है.
अलग-अलग जगह से पिक अप एंड ड्रॉप करने की सुविधा अलग-अलग बनाई गई है. अलग-अलग रूटों पर किराए भी अलग रखे गए हैं.
गुप्तकाशी से केदारनाथ तक के लिए राउंड यात्रा हेलीकॉप्टर से महज ₹7740 में पूरी हो जाएगी. बाकी अन्य जगहों से यह यात्रा महज 5500 रुपए में पूरी की जाएगी.
बुकिंग का ऑफिशियल तरीका और लिंक.
सबसे पहले आपको ध्यान दिला दें कि यात्रा के नाम पर कई ठग और गिरोह सक्रिय हो जाते हैं और लोगों को पैसे और समय दोनों का नुकसान दे देते हैं. ऐसी स्थिति में बुकिंग का आधिकारिक तरीका और लिंग की जानकारी होनी जरूरी है.
Official link registration link: https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/
Helicopter booking official link from IRCTC: https://heliyatra.irctc.co.in/