OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Discount. बहुप्रसिद्ध कंपनी वनप्लस ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही आईफोन के जैसे फीचर वाले यह फोन मार्केट में उपलब्ध होने शुरू हो गए हैं. कंपनी ने 8GB रैम और 128GB मेमोरी क्षमता वाले फोन की कीमत ₹19999 रखा है. वहीं कंपनी ने 8GB रैम और 256gb मेमोरी क्षमता वाले फोन की कीमत ₹21999 रखी है.
आईफोन के जैसे हैं फीचर.
इस मोबाइल में आईफोन के जैसे कैमरे वाले फीचर दिए गए हैं और 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 3 गुना झूम करने की कैपेसिटी दी गई है. कैमरा के मामले में यह फोन जहां एक तरफ बेहतरीन है वही इसके बैटरी की भी बात कर लेनी जरूरी है.
5000 mAh के क्षमता के साथ महज 30 मिनट में चार्ज होकर दिनभर का बैकअप देने के लिए या फोन काफी पॉपुलर होने वाला है. मोबाइल के साथ 65 वाट का चार्जर भी मुहैया कराया जा रहा है जो पलक झपकते मोबाइल को फुल चार्ज कर देगा.
Discount जानिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Discount पर.
आईसीआईसीआई बैंक करने वाले लोग कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से खरीदारी करने के साथ ही ₹1000 का इंस्टेंट डिस्काउंट पाएंगे.
मोबिक्विक वॉलेट का प्रयोग करने वाले ग्राहक MBK2000 कूपन कोड इस्तेमाल कर दो हजार रुपए तक का डिस्काउंट लाभ ले सकते हैं जो पे कैशबैक ग्रुप में वॉलेट में मिलेगा.
नया फोन खरीद सकते हैं हम महज़ ₹14999 की कीमत पर.
अगर अपने-अपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो ऐसी स्थिति में आपको 18% का अतिरिक्त लाभ मिल जाएगा और साथ ही साथ ऊपर बताए गए डिस्काउंट माध्यम को जोड़ने पर या महज नए स्थिति में 14999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं.
उनके साथ मिल रही है और कई बेनिफिट.
कंपनी के द्वारा किए गए वेबसाइट पर जानकारी में कुछ और बातें बताई गई है जो कुछ इस प्रकार हैं.
- Get OnePlus goodies as early bird benefits on 11th April, 2023.
- Avail an exclusive offer on OnePlus wearables from 12th – 15th April, 2023.
- Save up to ₹600 with RedCoins discount.
- Get 1-year Extended Warranty Plan at just ₹99.
- Get 2-months of YouTube Premium for free.
- Get 6-months of Spotify Premium for Free.
- Free Extended Warranty Plan