अगर आप इस त्योहार के मौसम में अपने साथ दो पहिया वाहन ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए भारत की दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जबरदस्त ऑफर प्रस्तुत आपके लिए किया है. कंपनी ने जानकारी देते हुए इसको पूरे भारत भर के शोरूम में लागू करवा दिया है.
भारत में जब भी दो पहिया वाहन की बात की जाती है तब उसे वहां का माइलेज और कीमत दोनों सबसे पहले देखा जाता है. Hero HF Deluxe इस मामले में सबका राजा है और 97.2 सीसी इंजन के साथ चार गियर वाली यह गाड़ी आपको आसानी से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का सफर तय करती है.
हीरो मोटोकॉर्प ने जारी किया बेहतरीन ऑफर.
कंपनी ने ₹9000 तक का फेस्टिवल सेविंग तथा मात्र 6999 जैसा कम डाउन पेमेंट पर गाड़ी ले जाने का सुनहरा अवसर प्रस्तुत किया है। आप हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम से महज ₹7000 तक का डाउन पेमेंट करके कोई भी मोटरसाइकिल ले जा सकते हैं।
सीधा एमआरपी में किया गया कटौती।
सबसे जबरदस्त ऑफर यह है कि आपको अभी सेल्फ के साथ हीरो होंडा एचएफ डीलक्स महंगे ₹5998 में मिल जाएगा। 65000 में आने वाली है मोटरसाइकिल पर आप आसानी से ₹5000 बचाकर 60000 से कम बजट में ले आ सकते हैं।