Hero All Models Nov Price List. नवंबर के महीने में अगर आप हीरो की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं और इनकी सभी बाइक्स के कीमत की जानकारी पाना चाहते हैं तो बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं.
इस स्टोरी में हमने Hero की 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये के अंदर आने वाली सभी बाइक्स के कीमत से जुड़ी जानकारी दी है.
Hero Bikes Under Rs 60,000
अगर आप अपने लिए 60,000 रुपये से कम में हीरो की कोई बाइक ढूंढ रहे हैं तो बता दें कंपनी के पास इस प्राइस रेंज में सिर्फ Hero HF 100 बाइक ही मौजूद है. इस बाइक की कीमत 55,768 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है.
Hero Bikes Under Rs 70,000
70,000 रुपये से कम में हीरो के पास Hero HF Deluxe मौजूद है. इस बाइक की कीमत 60,308 रुपये से शुरू होती और वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 65,938 रुपये दिल्ली चुकाने पड़ते हैं.
Hero Bikes Under Rs 80,000
80,000 रुपये से कम कीमत में Hero के पास फिलहाल 6 मॉडल्स मौजूद हैं. अब इनके कीमत की अगर बात करें तो
- Splendor Plus की कीमत 71,176 रुपये से लेकर 73,496 रुपये के बीच है.
- Hero Passion Pro की कीमत 74,408 रुपये से लेकर 77,408 रुपये के बीच,
- Hero Splendor Plus xTec की कीमत 75,446 रुपये,
- Hero Passion Xtec की कीमत 76,458 से लेकर 80,858 रुपये के बीच,
- Hero Super Splendor की कीमत 77,918 रुपये से लेकर 81,818 रुपये के बीच और आखिर में
- Glamour है जिसकी कीमत 78,018 रुपये से लेकर 82,018 रुपये के बीच रखी गयी है.
Hero Bikes Under Rs 90,000
90,000 रुपये से कम कीमत पर फिलहाल कंपनी के पास Hero Glamour xTec ही मौजूद है. इस बाइक की कीमत 84,838 रुपये से लेकर 89,438 रुपये के बीच रखी गयी है.
Hero Bikes Above Rs 1,00,000
1 लाख रुपये से ऊपर कीमत वाली हीरो बाइक्स की बात करें तो कंपनी के पास फिलहाल 5 मॉडल्स मौजूद है. इन मॉडल्स और उनके कीमत पर पर नजर डालें तो
- Hero Xtreme 160R मौजूद है. इस बाइक की कीमत 1,18,616 रुपये से लेकर 129,738 रुपये के बीच है, वहीं अन्य मॉडल्स की बात करें तो
- Hero Xpulse 200T की कीमत 1,24,396 रुपये,
- Hero Xpulse 200 की कीमत 1,27,178 रुपये,
- Hero Xtreme200S की कीमत 1,34,360 रुपये और
- Hero Xtreme 200 4V की कीमत 1,37,496 रुपये रखी गयी है.
नोट: यहां हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियों के कीमत से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है उसमे बाइक्स की कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हो सकती हैं. यह नया क़ीमत Insurance और RTO के अलग अलग भाव से भी अलग होगा.