अबू धाबी पुलिस ने की घोषणा
अबू धाबी पुलिस ने घोषणा की है कि अबू धाबी में ट्रक, हेवी वाहन और कामगारों वाले बस को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला 51st Union Day और Commemoration Day के आधार पर लिया गया है। कहा गया है कि इस दौरान ट्रैफिक फ्लो सही रहे इसलिए यह फैसला लिया गया है।
सारे एंट्री पॉइंट रहेंगे बंद
बताते चलें कि यह नियम सभी एंट्रेंस पर लागू होगा। Sheikh Zayed Bridge, Sheikh Khalifa Bridge, Mussafah Bridge और Al Maqtaa Bridge सभी स्थानों से ट्रक, हेवी वाहन और कामगारों वाले बस को ENTRY की अनुमति नहीं होगी।
30 नवंबर से 4 दिसंबर तय नहीं होगी प्रवेश की अनुमति
Brigadier Mohammad Dhahi Al Hamiri, Director of the Traffic and Patrols Directorate ने कहा है कि यह बैन बुधवार 30 नवंबर दोपहर 12 बजे से लेकर रविवार 4 दिसंबर रात 1 बजे तक रहेगा।
हालांकि, इस दौरान पब्लिक क्लीनिंग और जरूरी सामानों वाले बसों को प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।