भारत की सबसे मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल Splendor में और बदलाव हो चुका है. यह मोटरसाइकिल अब आधुनिक फीचर के साथ लाए हो चुकी है और साथ ही साथ इसमें कई नए कनेक्टिविटी के तरीके भी जोड़े गए हैं. भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल को लेकर अब दाम में भी अपडेट कर दिया गया है.
Splendor Xtec में जोड़े गये कई फ़ीचर.
जहां तक इस गाड़ी में फीचर की बात करें तू एलईडी हैडलाइन के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मुहैया कराई गई है जिसके वजह से आप Call और SMS का अलर्ट गाड़ी चलाने के दौरान ही पा सकते हैं. इसके साथ साथ गाड़ी के स्पीडोमीटर के पास में ही एक चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. इस चार्जिंग पोर्ट के जरिया अपने मोबाइल को फोल्डर में रख कर आसानी से चार्ज कर सकते हैं.
नया बदलाव करते हुए इस नए वर्जन में गाड़ी के स्पीडोमीटर को पूर्ण तरीके से डिजिटल बना दिया गया है. इसमें स्पीड की जानकारी सहित कॉल या मोबाइल पर आने वाला एसएमएस अलर्ट भी मोबाइल के डायल में दिखेगा.
गाड़ी के पावर को किया गया आपग्रेड.
सबसे मशहूर गाड़ी के पावर को भी अब ज्यादा बढ़ा दिया गया है पहले 100cc में आने वाली है गाड़ी अब 125cc विकल्प के साथ उपलब्ध है जिसके वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में गाड़ी को आगे पीछे खींचने में आसानी होगी.
आम लोगों लोगों के कीमत से अब दूर.
भारत का बड़ा तबका बजट में गाड़ियां खोजता है जिसमें उसका बजट रेंज ₹50000 और अधिकतम ₹70000 होता है. इसके साथ ही गाड़ी की माइलेज को खरीदने से पहले ध्यान में रखते हैं. हीरो के इसने मोटरसाइकिल में बहुत सारे नए फीचर तो आए हैं लेकिन जो सबसे बेसिक जरूर होते हैं लोगों की थी वह थोड़ी सी दूर चली गई है.
Hero Splendor Xtec की शुरुआती कीमत ₹83,368 कर दी गई है और वही इस गाड़ी के माइलेज को 68 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है.