Hero के Vida का Vida V1 भारत मे डिलीवरी शुरू
Hero Motocorp ने लंबे इंतजार के सब-ब्रांड Vida द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अपना कदम रख दिया है। हाल फ़िलहाल सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी करना शुरू कर दिया है। इस स्कूटर को खरीदने वाले पहले ग्राहक को कंपनी के एक्सपीरियंस स्टोर, विट्ठल माल्या रोड, बेंगलुरु पर डिलेवरी भी की जा चुकी है। शुरुआती दौर में बेंगलुरु में इसकी डिलेवरी की जा रही है, इसके बाद जयपुर और नयी दिल्ली में की जाएगी।
Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
Vida ने V1 स्कूटर को दो वेरिएंट्स मे पेश किया है – प्लस और प्रो। Vida V1 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है और Vida V1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.59 लाख रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1, TVS iQube और Bajaj Chetak को टक्कर देने वाला है।
Vida V1 में पावरफुल बैटरी पैक
Vida V1 के दोनों ही वेरिएंट्स मे एक ही इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। 3.9kW की नॉर्मल पावर के साथ 6kW की अधिकतम पावर जेनरेट कर सकती है। दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 80kmph है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार राइडिंग मोड के साथ आते है । स्पोर्ट्स, राइड, इको और कस्टम। कस्टम मोड के माध्यम से राइडर अपने अनुसार सेटिंग्स मे बदलाव कर सकता है।
Vida V1 की रेंज और कीमत
Vida V1 के दोनों वेरिएंट्स बैट्री के मामले में एक दूसरे से अलग है। दोनों मे उपयोग किए गए बैट्री पैक IP68 प्रमाणित है और 3 साल या 30,000km की वारंटी भी मिलती है। V1 Plus मे 3.9kWh की बैट्री मिलती है जो कि सिंगल चार्ज मे 143km की रेंज देगी। V1 Pro मे 3.94kWh की बैट्री मिलती है जो कि सिंगल चार्ज मे 165km की रेंज देगी।