भारत में दो पहिया वाहन में स्कूटर के डिमांड को देखते हुए Hero Moto corp ने अपना बजट स्कूटर Hero Xoom 110 लॉन्च कर दिया है और इसे 110cc के रेंज में रखकर 3 Variation में उतारा गया है. गाड़ी की माइलेज 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है. यह गाड़ी Honda Activa इत्यादि मॉडल को तगड़ा कंपटीशन देगी और उसके विकल्प के तौर पर उभर सकती है.

 

Hero Xoom 110 की टेक्निकल जानकारी.

  • इस गाड़ी में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.
  • यह गाड़ी 110cc इंजन से लैस है.
  • गाड़ी का कुल भार 109 किलोग्राम है.
  • गाड़ी की ऊंचाई उस तरीके से रखी गई है कि छोटे कद के लड़के लड़की भी इसे आसानी से चला सकेंगे.

क़ीमत की जानकारी.

Honda Activa को टक्कर देने के लिए उतारे गए इस गाड़ी की कीमत महज ₹68000 से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत महज ₹72000 तक जाती है. वही Honda Activa 110cc संस्करण कम से कम ₹82000 से शुरू होता है. इस मायने में यह गाड़ी दाम में किफायती और तगड़ा विकल्प बनकर उभरने के सारे कौन रखता है.

 

Hero Xoom 110 का हैं 3 Varient

यह गाड़ी हीरो कंपनी के तरफ से 3 संस्करण के रूप में उपलब्ध कराई गई है. अलग-अलग वर्जन में अलग-अलग कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

  • LX: Polestar Blue
  • VX: Polestar Blue, Black, and Pearl Silver White
  • ZX: Polestar Blue, Black, Matte Abrax Orange, and Sports Red

 

महज़ 2999 रुपये में ले जा सकेंगे नया गाड़ी.

Hero के तरफ से चलाए जा रहे ऑफर में आप केवल ₹9999 का डाउन पेमेंट करके शोरूम में ही अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से फाइनेंस करा कर ₹2999 के मासिक किस्त पर गाड़ी ले जा सकते हैं. यह मासिक किस्त भी आपको महज 2 साल तक ही भरनी होगी.

Honda Activa Alternative के तौर पर अगर कोई आप बजट गाड़ी देख रहे हैं तो आप Hero Xoom 110 को जरूर देख सकते हैं यह बजट में उपलब्ध अच्छे माइलेज के साथ-साथ भरोसेमंद कंपनी के तरफ से बढ़िया है स्कूटर है. आम कंपनी होने की वजह से सर्वेश और पार्ट्स की दिक्कत भी इस गाड़ी के साथ नहीं होगी.

 

आप पढ़ रहे थे GulfHindi Automobile Section का https://gulfhindi.com/hero-xoom-110-cheap-alternative-to-activa/

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।