IRCTC ने पूर्वोत्तर राज्यों (North East) को घूमने के लिए 6 दिन और 5 रात का पैकेज घोषित किया है. इस पैकेज में सिलीगुड़ी/बागडोगरा, कालिमपोंग, गंगटोक, दार्जिलिंग इत्यादि घूमने का मौका मिलेगा. इस पूरे ट्रिप में हवाई टिकट के साथ-साथ लोकल AC गाड़ियां, रहने खाने और गाइड्स के साथ घूमने जाने की सुविधा उपलब्ध होगी.
IRCTC के 6 दिन, 5 रात वाली ट्रिप.
जारी हुए इस ट्रिप की शुरुआत दिल्ली से होगी. लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट लाया जाएगा. सिलीगुड़ी शहर से ही पूर्वोत्तर राज्यों की सारी सड़कें गुजरती हैं और यहीं से यात्रा शुरू होगी.
- यात्रा बागडोगरा से शुरू होकर दार्जिलिंग पहुंचेगी वहां बतासिया लूप, टाइगर हिल, कंचनजंगा व्यूप्वाइंट, रॉक गार्डन इत्यादि दिखाने के बाद विराम लेगी.
- यात्रा में आगे कालिमपोंग में विश्राम होगा फिर वहां से सिक्किम की ऊंचाई और पहाड़ियां देखने को मिलेगी जो हरे-भरे जंगलों से लगी हुई हैं. और साथ ही साथ गुजर रहे नदी झरनों का आनंद भी पर्यटक खूब उठा सकेंगे.
- यात्रा का अगला पड़ाव गंगटोक शहर होगा जो अपने आप में पर्यटन के लिए काफी मशहूर है. गंगटोक शहर के इर्द-गिर्द पर्यटक स्थलों को दिखाया जाएगा और हिमालय क्षेत्र के खूबसूरती को और नजदीक से देखने का मौका लोगों को मिलेगा.
सारे ट्रिप खत्म होने के उपरांत दोबारा से प्रेरकों को बागडोगरा एयरपोर्ट लाया जाएगा जहां से उन्हें दिल्ली के लिए उड़ान मुहैया होगी. इस यात्रा को आईआरसीटीसी के टूरिज्म वेबसाइट से बुक किया जा सकेगा.
कब शुरू होगा ट्रिप.
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह ट्रिप दिल्ली से 21 मार्च और 28 मार्च को शुरू किया जाएगा.
यात्रा में होने वाले खर्च और संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी.
इस ट्रिप में कुल मिलाकर ₹50200 आईआरसीटीसी को देने होंगे लेकिन यह ट्रिप LTC Approved है जिसके वजह से आप इसे बाद में LTC खर्च के तौर पर क्लेम कर सकेंगे.
EMI और ऑफ़र
देखो अपना देश इनिशिएटिव के तहत पेमेंट के दौरान कई क्रेडिट कार्ड और बैंक कंपनियों के तरफ से पेमेंट गेटवे ऑफर अभी हैं और अगर कोई इसे मासिक किस्त में बुक करना चाहता है तो पेमेंट करते वक्त अपने कार्ड में वह भी कल चुन सकता है जिसमें 6 महीने का बिना ब्याज के महज ₹9000 प्रति महीने खर्च आएगा.
आप पढ़ रहे थे: IRCTC के Northeast पैकेज के बारे में Gulfhindi.com पर