Hero Xtreme 160R 4V: हीरो एक्स्ट्रीम 160R 4Vबाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो गया है। हीरो कंपनी की तरफ से आपको इस बाइक में 3 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, जिनके नाम इस तरह से है पहला Standard वेरिएंट, दूसरा Connected और तीसरा Pro वेरियंट और इस बाइक के Pro वेरियंट में आपको USD Forks मिलता है।
Hero Xtreme 160R 4V की कीमत ₹1,27,300 से शुरू होती है
इस Hero Xtreme 160R 4V के बेस वेरिएंट की कीमत ₹1,27,300 से शुरू होती है और हीरो कंपनी के इस नए स्पोर्टी कंप्यूटर मोटरसाइकिल में आपको नई पेंट स्कीम भी ऑफर की गई है Hero कंपनी की तरफ से। और आपको इस बाइक में 163cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो कि 16.6 bhp की पावर प्रोड्यूस करता है और 14.4NM का टॉर्क जनरेट करता है।
Xtreme 160R 4V बाइक के मुख्य फीचर
यह इंजन फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। आपको इस मोटरसाइकिल में 17 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। जिसमे आपको दोनों तरफ सिंगल डिस्क मिलती है और आपको इस मोटरसाइकिल में फुल LED लाइटिंग मिलती है।
फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। 12 लीटर के फ्यूल टैंक मिलती है। सिंगल चैनल ABS मिलता है। और यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में TVS कंपनी की Apache RTR 160 4V, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर, एनएस 160 को कड़ी टक्कर देगा।