Ras Al Khaimah में नया नियम शुरू होने वाला है

रविवार 7 नवंबर से Ras Al Khaimah में नया नियम शुरू होने वाला है। पुलिस ने बताया है कि अब यातायात कैमरा के द्वारा एक्सपायर पंजीकरण वाले वाहनों पर नजर रखा जाएगा। इसके जरिए एक्सपायर लाइसेंस और कार इंश्योरेंस की जांच की जाएगी।

कई जगहों पर इसे शुरू भी कर दिया गया है

बताते चलें कि federal traffic law के मुताबिक उल्लंघन पर Dh500 का जुर्माना और 4 ब्लैक प्वाइंट दिए जाएंगे। Brigadier Ahmed Al-Sam Al-Naqbi, the Director of the Traffic and Patrols Department ने बताया है कि कई जगहों पर इसे शुरू भी कर दिया गया है।

इसीलिए वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए। कैमरा हाई क्वालिटी से बचना मुश्किल है इसीलिए एक्सपायर पंजीकरण वाले वाहनों का इस्तेमाल न करें।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment