भारतीयों को अब quarantine नहीं किया जाएगा
Bahrain जा रहे भारतीयों को अब quarantine नहीं किया जाएगा। अगर यात्री के पास COVID-19 vaccination certificate जो कि भारत के द्वारा जारी किया गया हो तो उन्हें 10 दिन के लिए quarantine नहीं किया जाएगा।
— India in Bahrain (@IndiaInBahrain) November 6, 2021
दूतावास ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी
बताते चलें कि Bahrain में भारतीय दूतावास ने कहा है कि ऐसे यात्रियों को pre-arrival negative RTPCR certificate की भी जरूरत नहीं है। लेकिन ध्यान रहे कि वह वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। दूतावास ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है।